हरिद्वार: श्यामपुर क्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

Spread the love

हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित सूखी रवासन नदी में युवक की गला घोट कर हत्या कर शव फेंकने का मामला सामने आया है।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किये। लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान हैं और गर्दन पर एम गुदा हुआ है।

मृतक के कपड़ों से कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिला हैं जिससे मृतक की पहचान हो सकें। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये है।

श्यामपुर थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि रवासन नदी जोकि सूखी पड़ी हैं के किनारे एक युवक का शव पड़ा है।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान और गर्दन पर एम गुदा हुआ है। घटना स्थल का निरीक्षण के दौरान पता चला कि शव को करीब 30-35 मीटर की दूरी से घसीट कर नदी के किनारे डाला गया था। पुलिस को घटना स्थल पर शव के घसीटने के निशान मिले है।

उन्होंने बताया कि मृतक ने हुड पहना हुआ है। जिसकी डोरी से युवक का गला बंधा हुआ था। जिससे प्रथम दृष्ट्या प्रतीत हो रहा हैं कि युवक की गला घोट कर हत्या कर नदी में फैका गया हैं और मृतक की उम्र करीब 28- 30 साल प्रतीत हो रही है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किये गये, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

मृतक की पहचान होने के बाद ही हत्यारोपियों और हत्या के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए शव की पहचान के प्रयास तेज कर दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *