हरिद्वार: लूट के इरादे से की गई थी संविदाकर्मी डॉक्टर की हत्या, ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा

Spread the love
  • एसएसपी हरिद्वार के ठोस नेतृत्व में बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है हरिद्वार पुलिस

हरिद्वार: दिनांक 31.01.2025 को रानीपुर झाल के पास नहर पटरी के किनारे डॉ गोपाल गुप्ता की गला दबाकर किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई थी जिसके सम्बंध मे मृतक के पिता श्री राजकुमार गुप्ता निवासी मेन बाजार लक्सर द्वारा थाना बहादराबाद पर मु0अ0स0 90/25 धारा 103(1), 238(a) BNS पंजीकृत किया गया था।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा घटना के दिन तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लेने के उपरांत मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए टीमों का गठन किया गया साथ ही घटना के खुलासा हेतु लगातार पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए उनको उचित दिशा निर्देश देते रहे किस टीम को क्या काम करना है टीम को भली भांति ब्रीफ किया गयाl

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा तलाश तथा पतारसी सुरागरसी के लिए किए जा रहे प्रयासों के क्रम में कल दिनांक 11.02.2025 की देर रात मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि डॉक्टर की हत्या में संलिप्त 03 बदमाश एक मोटरसाइकिल से कलियर की ओर से कोर कॉलेज की तरफ आ रहे हैं।

सूचना मिलते ही हरकत में आयी टीम ने कोर कॉलेज के पास आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग शुरु की तो कुछ देर बाद एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आते दिखे। रोकने का इशारा करने पर संदिग्ध मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर खेतों की तरह भाग गए और पुलिस पर फायरिंग करने लगे। अपने बचाव में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश क्रमशः मुदस्सिर व हनीफ उर्फ समीर पैर में गोली लगने से मौके पर घायल हो गए जबकी तीसरे बदमाश अशरफ को टीम ने घेर-घोटकर दबोच लिया।

गोली लगने से घायल बदमाश मुदस्सर लूट के मामले में देवबंद से जेल जा चुका है। दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल भिजवाया गया है तथा तीसरे व्यक्ती को हिरासत पुलिस लिया गया है। फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पहले घटनास्थल व तत्पश्चात अस्पताल का दौरा कर मौजूद पुलिस ऑफिसर्स से घटनाक्रम एवं घायलों की स्थिती के बारे में जानकारी जुटाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

हत्या की वजह

तीनों आरोपी जर्स कंट्री अथवा अन्य शराब के ठेके के इर्द-गिर्द ही अपनी चहलकदमी रखते थे और ऐसे व्यक्तियों की तलाश में रहते थे जो या तो नशे की हालत में हो या बिल्कुल अकेला हो और उसके पास से नगदी सौ दो सौ हजार या कुछ भी मिल सके। तो ऐसे लोगों से ये लोग अपनी तरफ से शराब पिलाकर जल्दी ही दोस्ती कर लेते थे और चुपके से पैसे निकाल अथवा छीन लेते थे। इस कारण जेब से हजार दो हजार पैसे निकल जाने पर नशे वाला व्यक्ति सोचता था कि पैसे कहीं गिर गये या अमाउंट छोटा है या अन्य कारणों से कभी किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की।

घटना के दिन तीनों अनपढ़ आरोपी जर्स कंट्री के नजदीक स्थित शराब के ठेके के नजदीक थे और मृतक शराब के नशे में था और दोपहिया वाहन (बुलेट मोटर साइकिल) का तेल खत्म हो जाने के कारण मोटरसाइकिल को सड़क किनारे लगाकर तेल की व्यवस्था करने के प्रयास कर रहा था कि तभी मौके की तलाश में पहले से बैठे तीनों आरोपियों ने ठेके से थोड़ी दूर महादेव ढाबे के पास मृतक से बातचीत की और मोटरसाइकिल घड़ी इत्यादि देखकर मृतक से दोस्ती बढ़ाई व मौके को भुनाने की गरज से शराब भी पिलाई एवं तेल व और शराब दिलाने का लालच देकर उसे अपने ई-रिक्शे पर बैठा लिया।

तीनों आरोपित इसके बाद गलत इरादे से मृतक को अपने बैट्री रिक्शा में लेकर बहादराबाद नहर पटरी की तरफ सुनसान में ले गए और मौका देखकर घड़ी, पर्स नगदी लगभग ₹7500 हजार रुपए छीनने की कोशिश की लेकिन मृतक द्वारा विरोध किए जाने पर तीनों ने मिलकर मृतक ड़ॉक्टर के पहने मफलर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और मृतक के पैर में पहने जूते निकालने के बाद शव को नहर पटरी के किनारे फेंक दिया।

इसके बाद हत्यारोपी मृतक की मोटरसाइकिल (बुलेट) भी अपने साथ लेकर चले गए लेकिन तेजतर्रार हरिद्वार पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए घड़ी, मोटरसाइकिल इत्यादि बरामद कर ली है पैसों के बारे में जानकारी करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया कि खर्च हो गए।

ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे पर कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा बहादराबाद पुलिस व सीआईयू टीम की प्रशंसा की। कप्तान द्वारा पुलिस टीम को ₹5000 इनाम की घोषणा एवं आईजी गढ़वाल रेंज द्वारा पुलिस टीम को ₹15000 इनाम की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *