हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस का संदेश साफ़ है सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट, भ्रामक पोस्ट या किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करेगा तो हरिद्वार पुलिस उन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगी-SSP हरिद्वार
जनपद हरिद्वार के रुड़की क्षेत्रान्तर्गत पठानपुरा निवासी एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपत्तिजनक, गाली-गलौच एवं समाज विरोधी वीडियो साझा किए जाने के संबंध में शहबाज मुजम्मिल द्वारा तहरीर दी गई।
वादी द्वारा बताया गया कि अमजद निवासी पठानपुरा, रुड़की द्वारा “9211 Comedy Reels” नामक फेसबुक पेज तथा “Amjad 9211” नामक यूट्यूब चैनल पर अश्लील व समाज विरोधी वीडियो डाले जा रहे हैं, जिससे आमजन में गलत संदेश प्रसारित हो रहा है।
उक्त प्रकरण में मु0अ0सं0 270/25 धारा 196/352 बीएनएस, धारा 67 IT Actके अंतर्गत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। अग्रिम कार्यवाही मे मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
नाम पता आरोपी – अमजद पुत्र फुरकान निवासी सिविल लाईन शेर कोठी रूड़की (उम्र 35 वर्ष)

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
