हरिद्वार:  रोटरी क्लब सेंट्रल द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैंप आयोजित

Spread the love

हरिद्वार:  रोटरी क्लब सेंट्रल द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। चिकित्सा कैंप में मेदांता द मेडिसिन सिटी के हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच की गई।

चिकित्सा कैंप का मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने उद्घाटन किया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि मेदांता द मेडिसिटी के चिकित्सकों द्वारा हृदय रोग एवं फेफड़ों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई है।

रोटरी क्लब सेंट्रल द्वारा लगातार समाज सेवा के कार्यों को किया जा रहा है। ऐसे कैंप रोगियों के लिए वरदान साबित होते हैं। एक ही छत के नीचे कई बीमारियों का परामर्श एवं जांच रोगियों को उपलब्ध हो जाती है।

डा.विशाल गर्ग ने कहा कि भागदौड़ वाले इस जीवन में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। मामूली सी बीमारी का भी समय रहते उपचार विशेषज्ञ चिकित्सक का परामर्श रोगी का मार्गदर्शन करता है।

उन्होंने कहा कि खान-पान पर विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। शरीर निरोगी रहेगा तो जीवन की सभी कठिनाइयां दूर हो जाती हैं। विशाल गर्ग ने चिकित्सकों की टीम का आभार प्रकट किया।

रोटरी क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष सुमित लूथरा ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हृदय रोग जांच, फेफड़ों की जांच के साथ-साथ बीपी शुगर पीएफटी आदि की जांच निशुल्क की गई।

रोगियों को चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिए गए। निशुल्क कैंप में सैकड़ांे रोगियों ने जांच का लाभ लिया। सुमित लूथरा ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों का हाल विशेषज्ञ चिकित्सक बेहतर तरीके से करते हैं।

आगे भी इस तरह के कैंप आयोजित किए जाएंगे। डिप्टी मैनेजर नितिन शर्मा, एसएस गर्वनर विनय कुमार ने चिकित्सकों का आभार जताया।

चिकित्सा टीम में डा.एसके तनेजा, डा.शाहिद खान, नितिन शर्मा, उपेंद्र, अंजलि, सौरभ, सुशील आदि ने अपनी सेवाएं रोगियों को प्रदान की। रोटरी क्लब सेंट्रल के अनिल दीवान, प्रेम अरोड़ा, विनेश मेहता, राजीव शर्मा, समीर गुप्ता आदि ने कैंप में सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *