हरिद्वार : रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल का अधिष्ठापन समारोह (Installation Ceremony) वर्ष 2025–26 के लिए कल दिनांक 11 जुलाई 25 को होटल हाइफन, पेंटागन मॉल, सिडकुल, हरिद्वार में अत्यंत गरिमा एवं उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर 80 से अधिक रोटेरियन, एन्स (Anns) और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिन्होंने रोटरी की भावना “सेवा से पहले स्व” (Service Above Self) को आत्मसात किया।
समारोह में रोटेरियन वी.के. चुघ ने अध्यक्ष (President) और रोटेरियन जितेन्द्र नाथ ने सचिव (Secretary) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उनके साथ नए पदाधिकारी दल ने भी शपथ ली।
इस भव्य समारोह के चेयरमैन रहे रोटेरियन एडवोकेट नमित शर्मा, और कार्यक्रम का कुशल संचालन मास्टर ऑफ सेरेमनी रोटेरियन एम.वी. पाठक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी जिलापाल (District Governor) रोटेरियन रवि प्रकाश ने समारोह की शोभा बढ़ाई। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी रोटेरियन श्रीमती शालिनी भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में एड टू डीजी रोटेरियन विकास गर्ग, एज (AGE) गौरव गुप्ता एवं एन्. सीमा की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी ऊर्जावान बनाया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब हरिद्वार, रोटरी क्लब रानीपुर, रोटरी क्लब कनखल, एवं रोटरी क्लब छीड़रवाला के अध्यक्ष एवं सचिवों ने भी भाग लेकर रोटरी परिवार की एकजुटता और सहयोग को दर्शाया।
इस समारोह की विशेष उपलब्धि रही 8 नए सदस्यों का रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल में स्वागत एवं शामिल किया जाना, जिन्हें लैपल पिन पहनाकर सम्मानित किया गया।
सबसे वरिष्ठ रोटेरियन वी.के. अग्रवाल, आशीष शुक्ला एवं रोटेरियन योगेन्द्र सिंह, रोटेरियन विनय, रोटेरियन विनीस मेहता, रोटेरियन अनिल दीवान, रोटेरियन समीर गुप्ता, रोटेरियन अजीत तोमर, रोटेरियन एम.वी. पाठक, रोटेरियन सचिन चोपड़ा, रोटेरियन एडवोकेट नमित शर्मा, एन्. नीलिमा और एन्. रेनू चुघ को, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बनाया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रोटेरियन वी.के. चुघ ने सभी अतिथियों का हार्दिक आभार प्रकट किया और क्लब की आगामी सेवा योजनाओं — विशेषकर स्वास्थ्य, शिक्षा, युवाओं के सशक्तिकरण एवं सामुदायिक विकास — के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की।
समारोह का समापन सौहार्द, प्रेरणा और सेवा भावना से परिपूर्ण वातावरण में स्नेह भोज (फेलोशिप डिनर) के साथ हुआ।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com