हरिद्वार: आठ महीने के अगवा हुए मासूम को जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीमों ने ऋषिकेश के वीरभद्र से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपित महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है।
उललेखनीय है कि 9 अगस्त की अलसुबह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 से आठ माह के एक बच्चे बीरू को चोरी कर लिया गया था। बीरू अपने परिवार के साथ बनारस से हरिद्वार आया था।
रात्रि के कारण परिवार रेलवे स्टेशन पर ही सो गया। इसी दौरान मूलतः पंजाब की रहने वाली एक महिला ने बच्चे को चोरी कर लिया।
आज पुलिस ने बच्चे को ऋषिकेश के वीरभद्र स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपित महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com