राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे महाविद्यालय को वॉलंटियर्स द्वारा सुंदर रूप से सजाया गया। मुख्य द्वार से लेकर सभागार तक रंग-बिरंगे गुब्बारों, पोस्टरों और प्रेरणादायी नारों से वातावरण को आकर्षक एवं जागरूकता से परिपूर्ण बनाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ ही पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। इसके पश्चात् उपस्थित अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

शिविर के प्रारम्भिक चरण में ही छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। महाविद्यालय परिसर में आने वाले सभी लोगों को रक्तदान के महत्व के विषय में जानकारी दी गई तथा उन्हें इस महान कार्य में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान चार्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और सामाजिक चेतना का परिचय दिया। आकर्षक चार्टों एवं स्लोगनों के माध्यम से रक्तदान के महत्व, स्वास्थ्य लाभ और मानवीय कर्तव्यों को अभिव्यक्त किया गया। इसके उपरान्त रक्तदान का कार्यक्रम औपचारिक रूप से प्रारम्भ हुआ। छात्र-छात्राओं के साथ-साथ महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं स्थानीय नागरिक भी इस पुण्य कार्य में सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए। वातावरण सहयोग, समर्पण और मानवीय संवेदना से परिपूर्ण हो उठा।

इस अवसर पर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय, रूड़की से –
श्रीमती अंजुम रानी, कुमारी रजनी, डॉ. भानु प्रताप शाक्य, श्री पवन कश्यप, मोहम्मद अफ़ज़ल, विश्वदीपक त्रिपाठी, कुमारी दीपशिखा, श्रीमती परमीता, श्री विनीत कुमार एवं श्री अबीश कुमार पधारे।
हिमालयन हॉस्पिटल, जौलीग्रांट से –
डॉ. पुरुषोत्तम पौडेल, डॉ. निधि श्रीवास्तव, श्री सुधीर जोशी, श्री केविन जॉर्ज, श्री कपिल बिष्ट, श्रीमती रितिका, श्री दर्शन पैन्यूली, श्री सतीश पाल एवं श्री ललित थाबा उपस्थित रहे।
महाविद्यालय से –
प्राचार्या प्रो. प्रेमलता कुमारी, डॉ. तीर्थ प्रकाश, डॉ. राम भरोसे, डॉ. रचना वत्स, डॉ. कनिका काले, डॉ. दीपा शर्मा, डॉ. गीता जोशी, श्री फैज़ान, श्री सूर्या, श्री रोहित, श्री जगपाल एवं श्री सन्नी कुमार आदि उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के वॉलंटियर्स में –
अलीशा, नरगिस, नबीला, शावेज, मंतशा, सुहाना, नाज़िया, नैना, शमरेज, उवेश, प्राची, पायल मेहरा, प्रिया, संजना, पुनीत, महक, अभिनव, अनम, अनुज, अनिरुद्ध, अजीम, आस मोहम्मद, जहीन, साजिद एवं प्रियांशी विशेष रूप से सक्रिय रहे।
रक्तदाताओं में –
सन्नी कुमार, मयंक, राहुल, अंकित, अभिषेक, अजीत कुमार, अमित कुमार, आर्यन कुमार, अर्जुन कुमार, विक्रांत, डॉ. तीर्थ प्रकाश, मोहम्मद नईम, अनमोल, आस मोहम्मद, अजीम, समरेज, उस्मान, सुहैल, शावेज आलम, मंतशा एवं सोनिया सम्मिलित रहे।
(डॉ. राम भरोसे)

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
