- हरिद्वार धार्मिक आस्था का केन्द्र है, ऐसे कृत्य यहां किसी भी सूरत में सहन नही किए जाएंगे :: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल
हरिद्वार: सोशल साइट्स पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कथित यूट्यूबर अंकुर चौधरी ने अपने चैनल पर सब्सक्राइबर, कमेंट और लाइक बढ़ाने के लिए मुफ्त में बियर जगह-जगह छुपा कर बांटने का काम किया।
धर्मनगरी हरिद्वार में इस प्रकार के अधार्मिक मामले में आमजन द्वारा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल से मौखिक शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की जा रही थी।
जनभावनाओं का सम्मान करते हुए एवं धर्मनगरी की मर्यादा के प्रति बेहद सजग एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और इसकी धरपकड़ के लिए प्रयास तेज करे जिससे डरकर थाने पहुंचा यूट्यूबर ड्राई एरिया होने की जानकारी न होने की बात कहते हुए कई बार पुलिस अधिकारियों के समक्ष माफी मांगने लगा।
पुलिस ने आरोपी युवक का पुलिस एक्ट में चालान कर उसे स्पष्ट शब्दों में चेताया कि अगर पुनरावृत्ति हुई तो पुलिस द्वारा और अधिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि आरोपी यूट्यूबर अंकुर चौधरी निवासी, मंत्रा अपार्टमेंट, थाना सिड़कुल, जनपद हरिद्वार ने एलएलबी कर रखी है ।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com