हरिद्वार। उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी है। अलग अलग जगहों की तबाही की तस्वीरें सामने आ रही है। वहीं हरिद्वार की शिवालिक पर्वत की पहाड़ियों भी इससे अछूती नहीं रही हैं। हरिद्वार में कल से हो रही बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है, जहां शहर के कई हिस्सों में जल भराव हो रहा है, वहीं भीमगोड़ा में काली मंदिर के पास मनसा देवी पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूट कर रेलवे ट्रैक पर गिर गया।
रेलवे ट्रैक पर लगे सुरक्षा जाल इसकी चपेट में आ गये। जिसके चलते कई ट्रेन प्रभावित हो गई है जबकि ऋषिकेश और देहरादून का रेल संपर्क देश के शेष हिस्सों से कट गया है।
वहीं हर की पड़ी भीमगोडा मार्ग पर भी अचानक पहाड़ी से मलबा आने पर एक बाइक पर सवार लोग मलबे की चपेट में आ गए, गनीमत यह रही कि उन्हें कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
