हरिद्वार: महिला को लगा करंट फायर कर्मी ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए बचाई जान

Spread the love

आज दिनांक 28 जुलाई 2024 को कांवड़ मेला ड्यूटी पर तैनात फायर यूनिट नीलधारा पार्किंग चंडीघाट पर फायर यूनिट कर्मियों को अचानक ही एक महिला की चिल्लाने की तेज आवाज आई तो फायर यूनिट पर तैनात चालक रमेश सिंह बिष्ट तत्काल ही पास स्थित महिला के पास पहुंचे देखा तो उसे किसी बिजली के तार के अचानक संपर्क में आने से करंट लग गया था।

फायर यूनिट चालक रमेश सिंह विष्ट एवं टीम द्वारा तत्काल सूझबूझ से सर्वप्रथम उस बिजली के तार को किसी तरह हाथ में रबर ग्लव्ज पहनकर सूखी लकड़ी आदि से उक्त विधुत वायर को हटाया एवं उस बेसुध महिला को किनारे खींच कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

उसके हाथ पैरों की मालिश कर प्राथमिक उपचार देकर तुरंत ही फायर यूनिट( हरिद्वार पुलिस)कर्मियों द्वारा नजदीकी प्राथमिक अस्पताल कावड़ मेला पहुंचाया डॉक्टर के सुपुर्द किया डॉक्टरों की टीम द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है।

मालूम करने पर उक्त महिला श्रीमती आरती पत्नी श्री सोनू निवासी खस्ता बस्ती चंडीगढ़ थाना कोतवाली नगर होना बताया उक्त महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं उक्त महिला के परिजनों एवं डॉक्टर द्वारा फायर यूनिट के कर्मियों द्वारा की गई कार्रवाई की खुले मन से प्रशंसा की गई l

फायर यूनिट हरिद्वार पुलिस कर्मियों की तत्काल एवं सतर्कतापूर्ण कार्रवाई से एक महिला की जान बच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *