हरिद्वार : रिजर्व पुलिस लाईन रोशनाबाद हरिद्वार में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 24.05.2025 को बिखरते परिवारों को जोडने के लिए महिला एच्छिक ब्यूरो की बैठक का आयोजन किया गया।
ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक में नोडल अधिकारी महिला सुरक्षा/ हेल्पलाईन अविनाश वर्मा (पुलिस उपाधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर), मनोवैज्ञानिक अरूण कुमार, समाजशास्त्री विनोद शर्मा, अधिवक्ता, रीमा साहीम, शिक्षक विद रंजना शर्मा, प्रभारी महिला हेल्पलाइन मायापुर उ0नि0 अनिता शर्मा, का0 पंकज रावत व म0का0 आंचल मनवाल द्वारा महिला हेल्पलाइन हरिद्वार में प्रचलित जटिल पारिवारिक विवादो व दोनों पक्षों को आमने सामने बैठाकर सुना गया व परिवार को टूटने से बचाने के लिए समझाया गया। बैठक में 04 पारिवारिक प्रकरणों में ऐच्छिक ब्यूरो के प्रयासों से आपसी सहमति से साथ साथ रहने को राजी हुए। 02 प्रकरणों में दोनों पक्षों को सोचने समझने के लिए समय दिया गया।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com