राजकीय महाविद्यालय मरगूब पुर हरिद्वार में मानवाधिकार दिवस पर एकदिवसीय व्याख्यानशाला का आयोजन राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा किया गया।
प्राचार्य प्रोफेसर रीता सचान जी द्वारा छात्र-छात्राओं को मानव जीवन में मानवाधिकारों के महत्व के विषय में विस्तार से समझाया,इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डा.कविता ने मानव अधिकार दिवस के ऐतिहासिक एवं संवैधानिक पक्षों से छात्र छात्राओं को अवगत कराया।
कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के डा . अमित कुमार शर्मा द्वारा किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक हिन्दी डा.अनिल कटियार, डा.मुकेश कुमार गुप्ता सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी एवं डा.अनिल कुमार सहायक प्राध्यापक इतिहास अब्दुल रहमान एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।