हरिद्वार: मधुरिमा संगीत समिति ने हाल ही में अपना 32वां वार्षिक उत्सव मनाया। इस दो दिवसीय आयोजन में 110 प्रतिभागियों ने गायन, वादन और नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सभी आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
प्रसिद्ध संगीतज्ञों ने कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाई। समिति की अध्यक्ष श्वेता पटेल और सचिव करुणा चौहान ने इस सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया। त्रिपुरा मंदिर के परमाध्यक्ष स्वामी संत मुनि ने भी इस आयोजन को सराहा।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक राजीव लोचन भट्ट ने शुभकामना संदेश दिया। निर्णायक मंडल में सुनील मुखर्जी, निखिल घोष ,ललित भूटानी, पीयूष और श्रीमती गार्गी वर्मा रहे।