हरिद्वार:एक रिटायर्ड पिता ने बेटी दामाद पर 1.10 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। बेटी दामाद ने मिलकर अपने ही पिता को धोखाधड़ी का शिकार बना डाला।
पीड़ित की शिकायत पर रानीपुर पुलिस ने दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बुजुर्ग महेश महाराज निवासी दयानंद नगरी ज्वालापुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वे वर्ष 2010 में भेल से रिटायर हुए थे। उनके दो बैंक खाते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रानीपुर और पंजाब नेशनल बैंक आर्यनगर वानप्रस्थ आश्रम ज्वालापुर में है।
जिनमें 93 लाख और 20 लाख की रकम जमा थी। आरोप है कि उनकी बेटी शोभा शर्मा ने अपने पति आशुतोष शर्मा निवासी शिवालिकनगर के साथ एलआईसी और म्यूचुअल फंड में निवेश करने की बात कहकर कई चेकों पर हस्ताक्षर करवा लिए थे।
आरोप है कि बैंक कर्मचारियों से मिलीभगत कर उनके फर्जी हस्ताक्षर करते हुए 90 लाख की रकम निकाल ली। यही नहीं पंजाब नेशनल बैंक में उनके संयुक्त खाते का दुरुपयोग करते हुए बेटी ने 20 लाख रुपये भी निकाल लिए।
आरोप है कि रकम से न कोई एलआईसी की गई और न ही निवेश किया गया। बताया कि बैंक शाखा में जाकर स्टेटमेंट निकलवाने पर सारा मामला सामने आया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com