हरिद्वार- भीमगोडा स्थित काली मंदिर के पास पहाड़ी से गिरा मलवा, रेलमार्ग क्षतिग्रस्त

Spread the love

हरिद्वार : भीमगोडा काली मंदिर के पास आज फिर पहाड़ से मालवा गिरा, मंदिर सुरक्षित है लेकिन मंदिर के प्रांगण में बना हुआ शिव मंदिर क्षतिग्रस्त हुआ, ऋषिकेश देहरादून जाने वाला रेल मार्ग बाधित है मलवा हटाने तक रेल यातायात संचालित नहीं हो पाएगा।

जानकारी मुताबिक आज सोमवार की सुबह करीब 6:30 बजे काली मंदिर भीमगोड़ा स्थित पहाड़ से रेलवे ट्रैक पर अचानक मालवा आ गिरा, जिस कारण रेलवे यातायात प्रभावित हो गया। इसके साथ ही कई ट्रेन प्रभावित हुई।

पहाड़ी से भारी मात्रा में मालवा और पेड़ नीचे आ गिरे ।रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए बनाए गए लोहे के निर्माण को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और बहुत सारा मालवा रेलवे लाइन पर गिरा काली मंदिर के एकदम समीप हुए इस भूस्खलन से आंशिक तौर पर मंदिर भी चपेट में आया जिससे मंदिर के बाहर बना शिवजी का छोटा सा मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया।

लेकिन मां काली की कृपा से गुफा वाले मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और वहां जाने वाला रास्ता भी सुरक्षित है। फिलहाल रेल कर्मचारी ट्रैक को साफ करने में जुटे हैं।

फिलहाल रेलवे ट्रैक पर मालवा आने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया है।रेलवे अधिकारी कहना है कि कुछ समय में रेलवे ट्रैक साफ कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *