हरिद्वार: बंद घर का ताला तोड़ कर ज्वेलरी चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दबोचा

Spread the love

हरिद्वार: दिनाँक 15-08-25 को प्रीती पत्नी हरीशचन्द्र निवासी इन्द्रा बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार ने ख़ुद के घर का ताला तोड़कर घर में रखे सन्दूक के अन्दर सोने का मंगलसूत्र, दो जोडी झुमके व एक अँगूठी  (कीमत करीब ₹2,80,000 बरामद) चोरी होने के सम्बन्ध में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 561/25 धारा 331(3), 305 बीएनएस पँजीकृत किया गया।

जिसपर कार्यवाही करते हुए कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गहन छानबीन करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को रपटे के पास पीर मजार को जाने वाले रास्ते से चोरी की ज्वेलरी के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।

गिरफ्तार अभियुक्त

अमन थापा उर्फ़ पोंटी पुत्र सोनू थापा निवासी इंदिरा बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र- 22 वर्ष

बरामद माल

1-मंगल सूत्र पीली धातु का

2-दो जोडी झुमके पीली धातु के

3-एक अंगूठी पीली धातु की

दो लाख अस्सी हजार (280000 )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *