हरिद्वार: वादी जुलफान पुत्र इमरान नि0 ग्राम बढेडी बुजुर्ग थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार ने लिखित तहरीर दी की दिनांक 25/11/25 को वाहन संख्या KA 06AC-1079 के चालक कमर पुत्र मेहन्दी हसन नि0 सम्भलहेडी थाना मीरपुर मु0नगर को मेरे द्वारा एक प्लाटिक फिटिग पाईपो को लोड भराकर बअराईच के लिये भेजा था जिसकी कुल किमत 5,80,947 रू0 थी किन्तु उपरोक्त माल के दिये स्थान पर नही पहुंचाने सम्बन्धी थाना पर मु0अ0सं0 439/25 धारा 316(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर गठित पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए 02 आरोपियों ट्रक ड्राइवर कमर पुत्र मेहन्दी हसन व उसका सहयोगी प्रिंयक गुप्ता पुत्र जयप्रकाश को मुकदमाती माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियोग मे धारा 317(2),61(2) 317(5)बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है ।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
