हरिद्वार: पुलिस ने चेैकिंग के दौरान 200 कुंतल भैंस वंशीय मांस के साथ चार आरोपी दबोचे
हरिद्वार: 15.09.24 को रात्रि चेैकिंग अभियान के दौरान तिरछा पुल धनोरी पर पुलिस टीम द्वारा प्रभावी चेैकिंग के दौरान 04 आरोपियों को बिना लाइसेंस के 200 क्विंटल भैंस वंशीय मांस के साथ पकडा गया।
उक्त सम्बन्ध में आरोपियों के विरुद्ध थाना हाजा पर पशु क्रुरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया अग्रिम विधिक कार्रवाई जारीकर्ता।
आरोपी का नाम पता: 1.अल्तमस पुत्र इस्लाम, 2.सैफ पुत्र गुलफ़ाम, 3.नफ़ीस पुत्र हनीफ, 4.अकरम पुत्र बुन्दू समस्त निवासी गण ग्राम सलेमपुर थाना को0रानीपुर जनपद हरिद्वार।
पुलिस टीम
1. उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज, 2- हेड कांस्टेबल रविन्द्र बालियान
3- कांस्टेबल रिपेन्द्र, 4- कांस्टेबल विजयपाल, 5-कांस्टेबल बलबीर सिंह चौहान

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com