हरिद्वार: नवनियुक्त वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी डा रमेश कुंवर को चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महासंघ हरिद्वार के पदाधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया।
डा रमेश कुंवर ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से मिलकर कार्य किया जाएगा सभी को साथ लेकर चलेंगे और टी बी को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर जिलामंत्री राकेश भंवर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महासंघ के अध्यक्ष एस पी चमोली ने कहा कि कर्मचारियों की और से सहयोग में आपको कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी यह हम आपको आश्वस्त करते हैं आप से भी अनुरोध है कि कृपया कर्मचारियों के हितों और कार्यों में आप अपना आशीर्वाद बनाकर रखेंगे।
बुके देकर सम्मानित करने वालों में सर्व श्री एस पी चमोली, डा हेमंत खर्कवाल, डा तरुण मिश्रा, दिनेश लखेडा, राजेन्द्र तेश्वर, राकेश भंवर, अवनीश, दीपक, अनिल नेगी, अशोक कालरा राकेश गिरी रजनी, सचिन , गोपी चंद, इत्यादि शामिल रहे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
