हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार ने चंडीघाट व सराय (ज्वालापुर) में लीगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिए टेंडर आमंत्रित किये गये थे। शुक्रवार को इन टेंडरों को खोला गया। एमएस एनवायरमेंट टेक्नो ने न्यूनतम दर के साथ टेंडर यह टेंडर अपने नाम किया। यह फर्म नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र के चंडीघाट पर पड़े लगभग 218 मीट्रिक टन कूड़े को तथा सराय (ज्वालापुर) पर पड़े 2.25 मीट्रिक टन कूड़े का नियमानुसार निस्तारण करेगी।
चंडीघाट व सराय (ज्वालापुर), इन दोनों स्थानों पर हरिद्वार नगर निगम शहर से एकत्रित कूड़े को जमा करता है। निविदा शर्तों के अनुसार फर्म को वैज्ञानिक रूप से एक साल के भीतर इसका निस्तारण करना होगा। इसके बाद जो जमीन कूड़े के इन ढ़ेरों के नीचे दब गई है उसको नगर निगम जनहित के लिए उपयोग में लाएगी।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में किए गए टेंडर के अनुसार फर्म को कूड़े का निस्तारण आधुनिक संयंत्रों से करना होगा तथा इस कार्य को पूरा करने के लिए समयावधि का विशेष ध्यान रखना होगा।