हरिद्वार स्थित धनौरी पी.जी कॉलेज में दिनांक 28 नवंबर, 2024 को शिक्षक अभिभावक संघ की सभा का आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपने बच्चों की उपलब्धियां के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कॉलेज के सहायक आचार्यो द्वारा अभिभावक के साथ छात्र-छात्राओं के प्रगति, उपचारात्मक कक्षाओं एवं रिवीजन कक्षाओं पर चर्चा की गई एवं उनको भविष्य के प्रति जागरुक किया।
कार्यक्रम में इसके बाद संवादात्मक सत्र हुआ जिसमें अभिभावकों की राय, प्रतिक्रियाएं आदि आमंत्रित की गई जहां पर अधिकतर अभिभावकों द्वारा कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं के हितों के लिए किए गए कार्य की प्रशंसा की गई।
इस कार्यक्रम में शिक्षक अभिभावक संघ की प्रभारी डॉ. प्रीति राठौर एवं समिति के अन्य सदस्य डॉ. हरीश रावत, डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव, डॉ. वरुण कुमार, डॉ. आनंद प्रकाश उपस्थित रहे।