धनौरी, हरिद्वार, 15 अगस्त 2025 – धनौरी पीजी कॉलेज में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री विजेंद्र कुमार जी एवं सचिव श्री आदेश कुमार सैनी जी ने ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।
श्री आदेश जी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमें अपने देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को याद करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार जी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीर सपूतों के बलिदानों की याद दिलाता है।
उन्होंने कहा कि हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री विजेंद्र कुमार जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और छात्रों को बधाई दी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ इवान्शु सैनी जी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी प्रबंध समिति के सदस्यों ने स्वतंत्रता के संग्राम में शहीद हुए वीर सपूतों को याद किया ।
कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और देशभक्ति के गीतों के साथ राष्ट्रगान किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ कल्पना भट्ट द्वारा किया गया।
एनआईसी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री बिजेंद्र कुमार जी ने भी विशेष रूप से इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए भारतीय संस्कृति, संविधान और एकता का प्रतीक है।
एनआईसी स्कूल के तीन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्कूल का नाम रोशन किया है। इन छात्रों में अराध्या (12वीं कक्षा) जिन्होंने 81% अंक प्राप्त किए, कशिश जिन्होंने 80% अंक प्राप्त किए और प्रिया दत्त को सम्मानित किया गया।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
