हरिद्वार- देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया जायजा

Spread the love

उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्र आयोजित किए जा रहे है इस उपलक्ष में दिनांक 30 अक्टूबर, से 01 नवम्बर 2025 तक रोड़ीबेलवाला कुम्भ मेंला पार्किंग स्थल में देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रतिभाग करेगें।

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कि जारी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित कार्यक्रम स्थल पहुँचकर जायजा लिया। उन्होंने आयोजक मंडल को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के लिए जो भी तैयारियां एवं व्यवस्थाएँ की जा रही हैं, वह समय से पूर्ण कर ली जाएं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें उत्तराखण्ड की लोक कला, संस्कृति, पारम्परिक लोक गीत एवं नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इसके साथ ही राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रदर्शनी स्टाल का भी आयोजन किया जाएगा, तथा छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, महिला रंगोली प्रतियोगिता, एवं नृत्य प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड रजत जयंती उत्सव कार्यक्रम के तहत जनपद में 02 नवम्बर से 09 नवम्बर 2025 तक विभिन्न कार्यक्र आयोजित किये जाएगें।

देवभूमि रजत उत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की श्रृंखला में

दिनांक 30 अक्टूबर 2025

कार्यक्रम का शुभारम्भ तथा चित्रकाला प्रतियोगिता, पुरुस्कार वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम कथक नृत्य एवं लेजर शो आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।

दिनांक 31 अक्टूबर, 2025

योग कार्यक्रम, शैक्षिक कार्यशाला,कवि सम्मेलन,नृत्य प्रतियोगिताएं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा. मुख्यमंत्री का आगमन एवं स्वागत,दीप प्रज्ज्वलन, डिजिटल प्रदर्शनी, विशिष्ट अतिथियों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

दिनांक 01 नवंबर, 2025

चॉक रंग प्रतियोगिता, रंगोली और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं, प्रदर्शनी विस्तार और सामुदायिक सहभागिता, पुरस्कार वितरण, आध्यात्मिक संगीतकारों और कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, लेज़र शो और लोक संगीत आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंदर कुमार, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एपीडीओ ललिनी घिड़ियाल, तहसीलदार सचिन कुमार सहित आयोजक मण्डल के पदाधिकारी आदि मौजूद रहें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *