हरिद्वार- रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल ने प्रेम हॉस्पिटल सुपर स्पेशियलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर तथा शर्मा इमेजिंग ज्वालापुर, हरिद्वार के सहयोग से कल रविवार, 24 अगस्त 2025 को दीप गंगा रेज़ीडेंट सोसायटी, सिडकुल हरिद्वार में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया।
इस शिविर में लगभग 80 लोगों ने स्वास्थ्य जाँच और परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में रक्त शर्करा (ब्लड शुगर), रक्तचाप (बीपी), ईसीजी की जाँच की गई। विशेषज्ञ परामर्श हेतु चिकित्सक डॉ. मोहित वर्मा और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. इशान बुद्धिराजा ने सेवाएँ प्रदान कीं। साथ ही, रक्त परीक्षण 30% की छूट पर उपलब्ध कराया गया।
शिविर के सफल संचालन में प्रेम हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड श्री मनीष गुप्ता और उनकी टीम ने सक्रिय योगदान दिया।
इस परियोजना के चेयरमैन रोटेरियन श्री आर.के. सक्सेना रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन वी.के. चुग के नेतृत्व तथा क्लब के सदस्यों रोटेरियन एम.वी. पाठक, बी.के. रॉय, अजीत तोमर, विनेश मेहता, योगेन्द्र सिंह, समीर गुप्ता, विकास वरंजानी, सचिन चोपड़ा एवं एन्स प्रथम महिला श्रीमती रेनू चुग और श्रीमती नेहा चोपड़ा का विशेष सहयोग रहा।
दीप गंगा सोसायटी के निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की माँग की। रोटरी क्लब ने रोटेरियन डॉ. शौर्य शर्मा, परियोजना अध्यक्ष रोटेरियन आर.के. सक्सेना, मंदिर समिति, दीप गंगा आरडब्ल्यूए और सभी निवासियों का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से यह शिविर सफल हुआ।
रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को इसी प्रकार स्वास्थ्य संबंधी पहलों के माध्यम से आगे बढ़ाता रहेगा।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
