हरिद्वार, 6 नवम्बर 24: वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा बस दुर्घटना के मृतकों की आत्म शांति के लिए अग्रसेन घाट पर अग्रसेन घाट पर गंगा में दीपदान किया और श्रद्धांजलि दी।
डा.विशाल गर्ग ने कहा कि अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना हृदय विदारक है। दुर्घटना के कारण 36 लोग असमय ही काल के गाल में समा गए। जबकि कइे लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
उन्होंने कहा कि मां गंगा मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। डा.विशाल गर्ग ने सरकार से मांग करते हुए राज्य की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सड़क परिवहन पर कड़ी नजर रखी जाए।
सुरक्षित यातायात के लिए सड़कों का और बेहतर निर्माण किया जाए। जिससे इस तरह की दुर्घटनाए ना हों। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों और घायलों को उचित मुआवजा दिया जाए।
मृतकों के एक नजदीकी परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए। जिससे उन्हें अपनी जिन्दगी दोबारा शुरू कर सकने में मदद मिले।
दीपदान करने वालों में पंडित अधीर कौशिक, दीपक टंडन, शिवम बंधु गुप्ता, अनिल, कार्तिक, राहुल यादव, विपिन, नरीन, खेमेश आदि शामिल रहे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com