हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक ट्रक ने आज सुबह बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भिजवाया।
मुजफ्फरनगर यूपी निवासी दीपक उम्र 45 पत्नी कमलेश के साथ बाइक पर ज्वालापुर से रुड़की जा रहे थे। जैसे ही वह बहादराबाद के समीप पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। टक्कर से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
