हरिद्वार: दिनांक 10.10.2025 को वादी श्री मनीष चौहान पुत्र रामस्वरूप चौहान निवासी मोहल्ला चौहानान, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार द्वारा थाना हाजा पर सूचना दी गई कि उनके घर में कार्यरत नौकरानी शशि देवी उर्फ छोटी द्वारा दिनांक 08.10.2025 को घर में रखी नगदी ₹8,30,000/- तथा 04 जोड़ी बिछुए (चाँदी), 01 जोड़ी पाजेब (चाँदी) एवं 01 अंगूठी (सोने की) चोरी कर ली गई है।
वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर मु0अ0सं0 594/2025, धारा 306 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस द्वारा तत्काल कई टीमों का गठन किया गया।
टीमों द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तथा स्थानीय लोगों से गहन पूछताछ की गई। जांच के दौरान वादी के घर में कार्यरत नौकरानी महिला पत्नी निवासी ग्राम गंज, थाना बनियाठेर, तहसील बिलारी, जनपद मुरादाबाद (उ0प्र0), हाल किरायेदार ऋषिपाल का मकान, राजा गार्डन गेट, जगजीतपुर, थाना कनखल, हरिद्वार संदिग्ध पाई गई।
पुलिस टीम द्वारा नौकरानी के कमरे पर दबिश दी गई, जहाँ वह मौजूद मिली। पूछताछ में उसने चोरी की घटना स्वीकार की तथा बताया कि उसने वादी के पिता को अलमारी में पैसा रखते देखा था और उसी अवसर का लाभ उठाकर दिनांक 08.10.2025 को चोरी की।
उसके किराए के कमरे से ₹2,77,000/- नगद बरामद हुए। शेष राशि के बारे में पूछताछ करने पर अभियुक्ता ने बताया कि बाकी रकम उसने घर के बाहर गली में रेत के नीचे छिपा रखी है। अभियुक्ता की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा वहाँ से ₹3,47,000/- नगद, 04 जोड़ी बिछुए (सफेद धातु), 01 जोड़ी पाजेब (सफेद धातु) एवं 01 अंगूठी (पीली धातु) बरामद की गई।
इस प्रकार कुल ₹6,24,000/- नगद व सोने-चाँदी के आभूषण बरामद किए गए।
बरामदी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।
हरिद्वार पुलिस सभी से अपील करती है की किरायदार या नौकरों का सत्यापन अवश्य कराएं ताकि भविष्य में कोई में किसी भी घटना से बचा जा सके।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
