हरिद्वार। सावन माह की कांवड़ यात्रा के बीच एक बड़ा हादसा सोमवार को टल गया। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से हरिद्वार जल लेने आए कांवडि़यों से भरा एक ट्रक लक्सर के शाहपुर शीतला खेड़ा स्थित पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। गनीमत यह रही कि ट्रक में सवार सभी चार कांवड़ यात्री सुरक्षित बचा लिए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों ने बिना देर किए राहत कार्य शुरू कर दिया। कावड़ ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि ट्रक ग्राम कडि़गांव, ककरोली (मुजफ्फरनगर, यूपी) से हरिद्वार की ओर जा रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से ट्रक सड़क किनारे पलट गया।
जेसीबी मशीन की सहायता से ट्रक को सड़क से हटाया गया और यातायात को सामान्य किया गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति को मामूली चोट आई, जिसे स्थानीय निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस प्रशासन की तत्परता और स्थानीय लोगों की मदद से बड़ा हादसा टल गया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और सभी कांवड़ यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। हरिद्वार प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। फिर भी पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और सावधानीपूर्वक यात्रा करें।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com