हरिद्वार: जगजीतपुर के पास शिफ्ट होगा बस अड्डा

Spread the love

हरिद्वार: हरिद्वार बस अड्डे को हरिद्वार शहर से बाहर ले जाने के लिए एवं दिल्ली व बिजनौर की तरफ से आने वाली बसों को जाम के जंजाल से बचाते हुए सीधे बस अड्डे तक पहुंचाने का प्लान पूरी तरह तैयार हो गया है। जगजीतपुर में डी०ए०वी० स्कूल के सामने और मेडिकल कॉलेज के पास आईएसबीटी बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।

 

मेडिकल कॉलेज के पास नगर निगम की काफी जमीन है, इसलिए यहां जमीन अधिग्रहण के लिए भी कोई समस्या नहीं होगी। कुंभ मेला प्रशासन ने आईएसबीटी के लिए प्रस्ताव तैयार किया है, जल्द ही प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद इस पर काम शुरु हो जाएगा।

बहादराबाद से होकर श्यामपुर की ओर जाने वाला रिंग रोड भी यहीं से होकर गुजर रहा है। सूत्रों के मुताबिक आईएसबीटी को सीधे रिंग रोड से जोड़ दिया जाएगा। इसके लिए नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने अपनी सहमति भी प्रदान कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *