हरिद्वार। छात्राओं के साथ अभद्रता के मामले में बाल संरक्षण आयोग में पेश हुए ब्लॉक बहादराबाद के राजकीय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं पाए। इस पर आयोग ने कड़ी फटकार लगाते हुए, प्रधानाध्यापक प्रवीण कपिल को फिर से दस्तावेजों के साथ पेश होने के निर्देश दिए हैं।
ब्लॉक बहादराबाद के राजकीय विद्यालय की छात्राओं से अभद्रता के मामले में सुनवाई के लिए पहुंचे प्रभारी प्रधानाध्यापक से बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ. गीता खन्ना की ओर से पूछा गया कि विद्यालय में शिक्षिकाओं के होने के बावजूद भी छात्राओं के साथ अनुदेशक(पुरुष) को क्यों भेजा गया। इस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक कहा कि शिक्षिकाओं को कहा गया था, लेकिन वह नहीं गईं।
इसके बाद संरक्षण आयोग ने पूछा कि आवासीय छात्रावास में वार्डन के उपस्थिति होने के बाद भी बच्चों को एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री क्यों और कैसे दी जा रही थी, इस पर प्रधानाध्यापक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर आयोग ने नाराजगी जाहिर करते हुए कई बिंदुओं पर जवाब मांगें हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापक को दस्तावेज तैयार कर फिर से आयोग के समक्ष तलब किया गया है।