हरिद्वार: चेतन ज्योति आश्रम में 30/12/23 से 01/01/24 तक जनपद स्तरीय संस्कृत छात्रों की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजित किया जा रहा है।
युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष एवं चेतन ज्योति आश्रम के महंत शिवम महाराज ने बताया कि चेतन ज्योति संस्कृत विद्यार्थी परिषद द्वारा महंत ऋषिश्वरानंद महाराज के सानिध्य में 30 दिसम्बर 2023 से 01 जनवरी 2024 तक जनपद स्तरीय संस्कृत छात्रों का बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है।
महाराज ने आज (शुक्रवार) को बताया कि टूर्नामेंट में जूनियर एवं सीनियर एकल तथा युगल दल प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2024 को सीनियर शास्त्री आचार्य तथा युवा साधु संतों की भी बैडमिंटन स्पर्धा कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों में बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक क्षमताओं का भी विकास होता है। बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न होने के पश्चात संत समाज द्वारा विजेता छात्रों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।