चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद महानगर कांग्रेस अध्यक्ष , मेयर प्रत्याशी,पार्षद प्रत्याशियों,वरिष्ठ कांग्रेसियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आभार पद यात्रा निकाली।
पहले चरण में खड़खड़ी स्थित सूखी नदी से शिव मूर्ति चौक तक निकाली गई आभार पद यात्रा के समापन पर मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने जनता का आभार व्यक्त कार्य हुए कहा कि जनता ने उन्हें अच्छा वोट और समर्थन दिया लेकिन बीजेपी ने छल से स्थानीय लोगों के वोट कटवा दिए और उन्हें मतदान के अधिकार से वंचित रखा और सत्ता के लिए जनता का अधिकार छीना, कांग्रेस कमजोर नहीं है।
महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि कार्यकर्ताओं को हारने से मायूस होने की आवश्यकता नहीं है ,हरिद्वार की जनता ने अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया,आगे भी इसी प्रकार संघर्ष जारी रहेगा।
वरुण बालियान ने कहा कि बीजेपी षडयंत्र से सत्ता हासिल करती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं।
पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार हमें प्रेम और आशीर्वाद दिया है हम उनके ऋणी हैं और उनके अत्यंत आभारी हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी गुलशन नैय्यर सुभाष कपिल, गणेश दत्त,पार्षद महावीर वशिष्ठ, सोहित सेठी, हिमांशु गुप्ता , पूर्व पार्षद राजीव भार्गव, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, नितिन तेश्वर, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष तुषार कपिल, महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान, शुभम जोशी, गुरनाम सिंह, गोविंद, दीपक टंडन, नितिन यादव, विक्रम शाह, निखिल सौदाई, समर्थ अग्रवाल, मनोज जाटव, चंदन, अक्षय, हर्ष, अंकित, जतिन, भूषण ध्यानी, अमन चौहान, पूजा, अनंत पांडे, रंजना, मुस्कान, अश्विन कौशिक, तनु वालिया, आशीष गोस्वामी, रवि बाबू शर्मा, ऋषभ वशिष्ठ, आशु भारद्वाज, याज्ञिक वर्मा आदि उपस्थित थे।