दिनांक 31.10.21025 की रात्रि को ग्राम दाबकी महेश्वरी निवासी रजत द्वारा थाने पर सूचना दी कि उसके दोस्त ने उसके ऊपर फायर कर उसके पैसे छीन लिये है। सूचना पर तत्काल लक्सर पुलिस मौके पर पहुची और दोनों व्यक्ति (सूचना देने वाला व विपक्षी) को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया।
गहनता से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि सूचना देने वाला रजत उपरोक्त अपने दोस्त नौविन पुत्र दिनेश कुमार निवासी दाबकी थाना कोतवाली लक्सर के साथ बैठकर शराब पी रहा था दोनो में झगड़ा हुआ। तो रजत ने नोविन को सबक सीखाने के उद्देश्य से उपरोक्त द्वारा 112 पर गोली चलने व पैसे लूटने की झूठी सूचना दी गयी।
जिस पर दोनों व्यक्तियो के विरुद्व धारा 83 पुलिस एक्ट में कार्यावाही कर 10-10 हाजार रुपये के चालान किया गया।
पुलिस टीम-
1 उ0नि0 प्रियंका
2-कानि0 अरविन्द चन्देल
3- का 0 रविन्द्र

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
