हरिद्वार- गणेश चतुर्थी पर कला विभाग में भव्य चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन

Spread the love

हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार के चित्रकला विभाग की ओर से 30 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके उपरांत विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। विभाग द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता और प्रदर्शनी में गणेश जी के विविध रूपों का सजीव चित्रण किया गया, जिसे सभी ने सराहा।

इस अवसर पर सबसे पहले महाविद्यालय के सचिव श्री आदेश सैनी जी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि – “कला मानवता को जोड़ने वाला सेतु है। विद्यार्थियों की यह रचनात्मकता समाज और संस्कृति दोनों के लिए प्रेरणा है।”

इसके उपरांत आदरणीय प्राचार्य (प्रो0) विजय कुमार महोदय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि – “ऐसे कार्यक्रम न केवल कला और संस्कृति के संरक्षण का माध्यम हैं, बल्कि यह हमें भारतीय परंपराओं और अध्यात्म से भी जोड़ते हैं। छात्र-छात्राओं की इस रचनात्मकता पर गर्व है।”

प्राचार्य महोदय के पश्चात उपप्राचार्या डॉ. अलका सैनी ने भी विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रतियोगिता में निम्नलिखित विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किए –

प्रथम स्थान – गौरव कुमार, बी.ए. तृतीय सेमेस्टर

द्वितीय स्थान – अंशिका धीमान, बी.ए. पंचम सेमेस्टर

तृतीय स्थान – सुहैल, बी.ए. तृतीय सेमेस्टर

चतुर्थ स्थान – शिवानी, बी.एससी. पंचम सेमेस्टर

कार्यक्रम का संचालन विभाग के सहायक आचार्य श्री अंकित कोहली जी ने किया। अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि – “कला किसी जाति या धर्म में बंधी नहीं रहती, यह सार्वभौमिक अभिव्यक्ति है।”

इसके साथ ही विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मीनाक्षी एवं सुश्री मोनिका रानी एवं प्रयोगशाला सहायक सुश्री मनीषा शर्मा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष योगदान दिया।

अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. करिश्मा तोमर महोदया ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा – “विद्यार्थियों की यह सृजनशीलता ही विभाग की वास्तविक शक्ति है।”

यह आयोजन विद्यार्थियों की कला प्रतिभा, सृजनात्मकता एवं सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने की एक सराहनीय पहल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *