हरिद्वार: खड़खड़ी क्षेत्र में युवाओं और महिलाओं ने कैंडल मार्च निकालकर कोलकाता सहित देश के अनेक भागों में महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार का विरोध किया और बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लेते हुए पीड़ीतो के लिए न्याय की मांग की।
कार्यक्रम शुरू होने से पहले एकत्र लोगों ने डॉक्टर मौमिता देवनाथ के चित्र के सामने मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद बैनर और मोमबत्तियां लेकर हरकी पौड़ी तक विरोध मार्च किया, जिसमें हर्ष कपिल अभिषेक शर्मा अतुल पासवान नितिन खैरवाल ,ईशान उपाध्याय, सुमन्य राजपूत ,राहुल कपिल, मोनिका धीमान आदि उपस्थित थे

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com