हरिद्वार कोर्ट परिसर में गुरु रविदास जयंती के अवसर पर पूजा समारोह व भंडारे का हुआ आयोजन

Spread the love

डॉ संदीप भारद्वाज, हरिद्वार: गुरु रविदास जंयती के शुभ अवसर पर बार एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा 21 वा रविदास जंयती समारोह व भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला न्यायधीश सिकंद कुमार त्यागी और न्यायिक आधिकारी उपस्थिति रहे।

हरिद्वार न्यायलय के सभी अधिवक्ता और कोर्ट अधिकारियों के सहयोग से रविदास जंयती समरोह का अयोजन हर्षोलास से मनाया गया व भंडारे का अयोजन किया गया सभी अधिवक्ताओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

समारोह के दौरान अधिवक्ताओं ने गुरु रविदास के आदर्शो का पालन करने व समाज में सुधार व कोर्ट परिसर में सभी अधिवक्ताओं की तरक्की हो इस पर सभी ने सहमती जताई। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता बलबीर सिंह ने गुरु रविदास के बारे में जानकारी भी दी।

उन्होंने कहा की भारत की जमीन पर ऐसे कई महान धर्मगुरुओं ने जन्म लिया है जिनका योगदान आज भी लोग भूले नहीं है। इन्हीं में से एक गुरु रविदास थे। जिन्होंने अपनी भक्ति की शक्ति से अपनी भागीदारी को सर्वत्र प्रसिद्ध कर दिया था।

गुरु रविदास के वचनों में इतनी ताकत थी कि लोग उनसे दूर-दूर से मिलने आते थे। कहा जाता है कि अपने भक्तिमय गानों और दोहों की वजह से उन्होंने अपने उपदेशों को लोगों तक पहुंचाया था।

इस अवसर बार एसोसिएशन अध्यक्ष विश्व बंधु बाली, सचिव अनुराग चौधरी, पूर्व एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता बलबीर सिंह, अधिवक्ता धर्मेश कुमार, रजनीकांत यादव, अरविंद श्रीवास्तव, सुरेश पंत, विपिन चंद द्विवेदी, लोकेश कुमार दक्ष, शिव कुमार, कुलवंत, सुरेंद्र शर्मा, संजय सिंह चौहान, शर्वेश कुमार, कीरथ पाल, अजय कुमार ,सुशील कुमार, राजबीर, सुरेंद्र बहल, परवीन कुमार, रविंद्र सहगल, करन सिंह, हिमांशू सेन, सुधांशु सेन, हिमांशू लामयान, नीरज कुमार,अजित करन सिंह, जाति राम, मनोहर भट्ट, अंजू कुमार, गजेंद्र कुमार, अनिल वालिया,अतुल, राकेश सिंह, प्रियंका, रोहित, दीक्षा, हितेश चौधरी आदि अधिवक्ता गण उपास्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *