हरिद्वार के सुप्रसिद्ध डॉक्टर मोहित चौहान (Multispecialist hospital, dr. mohit chouhan) के एडवांस सुविधाओं से युक्त ओमकार लाइफ लाइन चिकित्सालय के रूप में संस्थान का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत द्वारा किया गया।
अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री डॉक्टर मोहित चौहान और डॉक्टर श्रीमती मीनू मोहित चौहान ने हॉस्पिटल के सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यहां हर प्रकार के सामान्य से जटिल रोगों का उपचार किया जाएगा।डॉ. मोहित चौहान ने कहा कि उनके हास्पिटल में मरीजों के दन्त रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल एवं लैपरो-स्कोपी सर्जरी , नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, आई.सी.यू. की सुविधा ई.सी.जी./ एक्स-रे/पी.एफ.टी., पैथोलॉजी के साथ चौबीसों घंटे सातो दिन आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही जनरल एवं प्राईवेट वार्ड भी बनाएं गये है।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस चिकित्सालय के प्रारंभ होने के बाद अब सामान्य समस्याओं के लिए हरिद्वार के मरीजों को देहरादून, मुजफ्फरनगर एवं मेरठ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे क्वालिफाइड डॉक्टरों के साथ-साथ एडवांस तकनीक की जांच सुविधा भी हरिद्वार में ही उपलब्ध होगी। डॉ मोहित चौहान ने हरिश रावत का चैकअप भी किया।
रविवार को नई सराय रोड हरी लोक फेस टू में मल्टी स्पेशलिस्ट ओमकार लाइफ लाइन हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ। श्री हरीश रावत जी पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तराखंड महिला मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती संतोष चौहान जी के द्वारा किया गया।
उद्घाटन के मौके पर विशेष कर उपस्थित हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री ,श्रीमती संतोष चौहान, श्रमिक नेता राजवीर सिंह चौहान , सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक रवि बहादुर , रविराज चौहान, कैश खुराना, राकेश चौहान , तेजियन , दुर्गेश शर्मा , पुष्पेंद्र , इरशाद आपक राव अन्य गण माननीय व्यक्ति उपस्थित रहे।
अन्य गणमानी व्यक्तियों ने डॉक्टर मोहित चौहान जी को अस्पताल में सुविधा देखकर धन्यवाद और शुभकामनाएं के साथ आभार भी जताया।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
