हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में अवैध कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री सीज

Spread the love

हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित की जा रही एक कोल्ड ड्रिंक की फैक्ट्री पर छापा मारकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने उसे सील कर दिया है।

फैक्ट्री बिना किसी वैध फूड लाइसेंस के चलाई जा रही थी। फैक्ट्री में स्वास्थ्य के मानकों की पूरी तरह से अनदेखी करते हुए कोल्ड ड्रिंक का उत्पादन किया जा रहा था।

छापेमारी के दौरान टीम ने फैक्ट्री से लगभग 50 किलो कार्बोनेटेड वॉटर, चीनी बड़ी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक की बोतलों पर लगाए जाने वाले फर्जी लेबल बरामद किए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इन सभी सामग्री को जब्त कर लिया है।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन और सिडकुल थाना क्षेत्र की पुलिस शामिल रही। टीम के सदस्यों द्वारा फैक्ट्री संचालक से वैध लाइसेंस और उत्पादन की अनुमति से जुड़े दस्तावेज मांगे जाने पर वह कोई भी दस्तावेज टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाए।

पुलिस व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की छापेमारी से क्षेत्र में हडकंप मच गया। विभाग की टीम ने सामान को जब्त करते हुए फैक्ट्री को सीज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *