हरिद्वार- कांवड़ मेले के सुकशल संपन्न होने पर डीएम तथा एसएसपी ने हरकी पौड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

Spread the love

हरिद्वार-  कांवड़ मेले के सुकशल, सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न होने पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल हरकी पौड़ी ब्रह्म कुंड पर मां गंगा तथा श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की तथा मां गंगा एवं श्री दक्षेश्वर महादेव का आशीर्वाद लिया।

इस कांवड़ मेले में लगभग चार करोड़ 50 लाख शिवभक्त हरिद्वार पहुंच कर गंगाजल लेकर रवाना हुए।

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार व्यक्त किया ।

दिन रात व्यवस्थाओं में लगे अधिकारियों, कार्मिकों,पुलिस अधिकारियों एवं अर्ध सैनिक बलों का आभार एवं धन्यवाद किया।

दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज जी भेंटकर आशीर्वाद लिया।

कांवड़ यात्रा सकुशल सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर शिवरात्रि के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल हर की पौड़ी ब्रह्म कुंड पहुंच कर मां गंगा की पूजा अर्चना की तथा दुग्ध अभिषेक किया एवं मां गंगा के आशीर्वाद लिया एवं मां गंगा का आभार व्यक्त किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया और श्री दक्षेश्वर महादेव का आशीर्वाद लिया एवं महादेव का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *