ब्यूरो: NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत हासिल की।
उन्होंने कुल 452 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी और INDIA गठबंधन के बी सुदर्शन रेड्डी को परास्त किया।
सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले हैं. NDA लगभग दो-तिमाही से बहुमत हासिल की है. उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी गठबंधन ने भी अच्छी चुनौती दी।
लेकिन, उनकी संख्या एनडीए के मुकाबले कम रही. इस चुनाव में जीत के लिए 392 वोटों की जरूरत थी, जिसे NDA उम्मीदवार ने आसानी से हासिल कर लिया।
उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट करते हैं, जिनकी संख्या 788 है। इनमें से वर्तमान में 7 सीटें रिक्त हैं, यानी 781 सांसदों को वोट करना था। इनमें एनडीए सांसदों की संख्या 427 थी और विपक्षी सांसदों की संख्या 354।
विपक्षी सांसदों में इंडिया ब्लॉक में शामिल पार्टियों के 315 और 39 ऐसे दलों के सांसद थे जो एनडीए और इंडिया ब्लॉक किसी का हिस्सा नहीं थे. इनमें जमन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के 11 सांसदों ने एनडीए को वोट किया जिससे एनडीए की संख्या 438 हुई।
अब 39 वोट में से बचे 28 वोट, जिनमें बीजेडी के 7, बीआरएस के 4, अकाली दल का 1 और दो निर्दलीय सांसदों सरबजीत सिंह खालसा और अमृतपाल सिंह ने किसी को वोट नही दिया। यानी 14 सांसदों ने वोटिंग मे हिस्सा नहीं लिया। ऐसे में 14 वोट बचे जो एनडीए को मिले।
अब इन 14 में से कुछ अमान्य करार दिए गए होंगे या NDA को वोट किया होगा। कुल 15 वोट अमान्य हुए, जिनमें एनडीए के 10 और विपक्ष के 5 वोट बताए जा रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि विपक्ष की ओर से एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग तो हुई है और ये आंकड़ा करीब 10 के आसपास हो सकता है।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
