हरिद्वार- 17.12.2025 : मा० सांसद खेल महोत्सव 2025 के सफल आयोजन हेतु विकासभवन सभागार हरिद्वार में बैठक आहुत की गयी।
उक्त बैठक में मा० सांसद खेल महोत्सव 2025 का जिला स्तर खेल आयोजन योगस्थली खेल परिसर, स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में दिनांक 23 से 25 दिसम्बर, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें फुटबॉल, वालीबॉल, रस्साकसी, पिट्टू, कबड्डी, दौड (100मी0 एवं 400 मी०), खो-खो, कुर्सी दौड़ व चम्मच दौड़ का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 25.12.2025 को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा खिलाडियों को वर्चुअल सम्बोधित किया जायेगा।
विजेता एवं उप-विजेता खिलाडियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किये जायेंगें। इस बैठक में श्री मदन कौशिक, मा० विधायक हरिद्वार श्री आदेश चौहान, मा० विधायक रानीपुर, श्रीमती किरन जैसल, मा० महापौर न० निगम हरि०, श्री आशुतोष शर्मा, जिलाध्यक्ष भा०ज०पा० हरिद्वार, डा० मधू सिंह, जिलाध्यक्ष भा०ज०पा० रुड़की, श्री विमल, पूर्व राज्य मंत्री, भा०ज०पा० डा० ललित नारायण मिश्र, मुख्य विकास अधि० हरि०, श्री आशुतोष भण्डारी, मु०शिक्षा अधि० हरि०, श्री रती लाल शाह, जि० सूचना अधि० हरि०, श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जि०यु०क०एवं प्रारद अधि० हरि०, श्रीमती शबाली गुरूंग, जि०क्री०अधि० हरि० एवं श्री प्रदीप कुमार, उप क्रीड़ा अधि० हरि० आदि मौजूद थे।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
