आज दिनांक 17 अक्टूबर को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर-2 भेल रानीपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने प्रेम नगर आश्रम घाट पर जाकर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया।

स्वयंसेवियों ने जागरुकता रैली निकाली और साथ ही साथ स्लोगन के माध्यम से लोगों को गंगा स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया। सभी स्वयंसेवी कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार धीमान और आचार्य श्री नागेंद्र चौहान के नेतृत्व में अपने विद्यालय से प्रेम नगर आश्रम घाट पर पहुंचे।

स्वयंसेवियों ने पूरी लगन, मेहनत और राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्शों का पालन करते हुए दिये गये अभियान को सहर्ष सार्थक बनाने का प्रयास किया।

कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार धीमान ने स्वयंसेवियों का हौंसला वर्धन करते हुए बताया कि सभी नागरिकों की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह न केवल गंगा घाटों की साफ-सफाई का ध्यान रखें बल्कि अपने अड़ोस-पड़ोस की सफाई पर विशेष ध्यान दें। और सभी सम्मानित नागरिकों से यह आग्रह भी किया कि, वह स्वयं भी मां गंगा को स्वच्छ रखने के लिए प्रण लें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

इस अवसर पर नितिन चौरसिया , प्राची , साक्षी , कारण महतो , अंश अग्रवाल , सुप्रिया आदि स्वयंसेवी मौजूद रहे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
