आज दिनांक 24 सितंबर 2025 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री लोकेंद्र अन्थवाल जी द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के स्वयं सेवियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ,भाषण ,कविताएं, और नाटकों के माध्यम से NSS के महत्व का संदेश प्रस्तुत किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों द्वारा विद्यालय और आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान भी चलाया गया और क्षेत्र के लोगों को क्षेत्र की सफाई के लिए भी जागरूक किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार धीमान ने अपने भाषण में स्वयं सेवियों को उनके कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित कर NSS के उद्देश्यों को समझाया। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
