Nss विशेष शिविर दूसरा दिन, स्थान: ठाकुर इलम सिंह सरस्वती शिशु मंदिर बहादराबाद
आज दिनांक 2 जनवरी 2025 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में सम्पन्न हुए बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवियों को श्रीमान सुरेंद्र सिंह जी (पूर्व प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर गणेशपुर रुड़की) वर्तमान अधीक्षक वात्सल्य वाटिका, समाजसेवी सुरेश जी और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार धीमान का सानिध्य प्राप्त हुआ।
श्रीमान सुरेंद्र सिंह जी ने नशा मुक्ति, बाल श्रम और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज में जन-जागरुकता पैदा करने का बच्चों से आवाहन किया और उन्हें उनके इनकी हानियों के बारे में बताया।
समाजसेवी सुरेश जी ने बताया कि नशे के कारण हमारा देश आज गर्त में जा रहा है, युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। उन्होंने भारत में आज भी हो रहे बाल विवाह का भी विरोध करते हुए बाल विवाह जैसी कुरीतियों से समाज को हो रहे नुकसान से समाजसेवियों को अवगत कराया इसके अलावा उन्होंने बताया कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम करना कानूनी अपराध है।
उससे पहले स्वयंसेवियों ने समाज को जागरूक करने के लिए नशा मुक्ति के दुष्प्रभाव के विषय में गांव में एक रैली निकाली इस अवसर पर मंजू जी, नागेंद्र जी ,तनुजा की और जयपाल जी आदि उपस्थित रहे।