दिनांक 4 जनवरी सन् 2026 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रानीपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का कार्यक्रम का आज चौथा दिन रहा।

आज के कार्यक्रम में परियोजना सत्र में श्रीमती रुद्राक्षी जी (अध्यापक सामाजिक विज्ञान) उपस्थित हुई उन्होंने सभी स्वयंसेवी भैया बहनों को आज के मुख्य विषय “नशे के विरुद्ध अभियान” के बारे में जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि आज के युग में नशे की प्रवृत्ति बहुत बढ़ गई है, बड़ों से लेकर युवाओं तक सब नशे का शिकार हो रहे हैं। वे न केवल अपनी सेहत को ही खराब नहीं कर रहे बल्कि उनकी जेब भी ढीली हो रही है। समाज से इस बुराई को मिटाने का हमें संकल्प लेना होगा ताकि हमारा उत्तराखंड और हमारा भारत नशा मुक्त बन सके।

उसके बाद सभी स्वयंसेवियों ने जन जागरूकता रैली निकाली और गांव में घूम कर लोगों नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया। बौद्धिक सत्र में श्री मनीष शर्मा जी शिक्षक सामान्य विषय का मार्गदर्शन स्वयंसेवियों को मिला।

उन्होंने इस अवसर पर स्वयंसेवियों को बताया की नशा हमारे समाज को दीमक की तरह खा रहा है, यदि ऐसे ही चलता रहा तो ऐसे हमारा देश कभी भी विकसित नहीं बन पाएगा और युवा पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी।

इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान दीपक कुमार धीमान और जयपाल जी व प्रियंका जी सहित ग्रुप कमांडर सन्नी मिश्रा सहित सभी स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
