आज 1 अक्टूबर 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान लोकेन्द्र दत्त अंथवाल एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान दीपक धीमान जी ने माँ सरस्वती के सम्मुख सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर दीपक कुमार जी ने स्वयं सेवियों को रक्तदान का महत्व बताया। आपने छात्रों को बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है यह लाखों लोगों का जीवन बचा सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी श्रीमान लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने भैया बहिनों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान कार्यक्रम के साथ साथ सभी स्वयंसेवियों ने विद्यालय में सफाई अभियान भी चलाया। कार्यक्रम में अमित कुमार, अनुज गुप्ता , जयपाल सिंह, तिग्मांशु जी आदि उपस्थित रहे।