श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय एथलीट अंतर महाविद्यालयी खेलों का महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में भव्य आयोजन

Spread the love

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल के सत्र- 2024-25 के लिए “दो दिवसीय एथलीट अंतर महाविद्यालयी खेल” महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में आयोजित किए गए। इन खेलों का आयोजन जसपाल राणा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन देहरादून के तत्वाधान में पूर्ण किए गए।

राजकीय महाविद्यालय मंगलौर हरिद्वार के क्रीड़ा प्रभारी डॉ० राम भरोसे द्वारा सूचना दी गई कि राजकीय महाविद्यालय मंगलौर हरिद्वार के कुल 15 खिलाड़ियों ने अलग-अलग एथलीट प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। महिला वर्ग की लंबी कूद के परिणाम में महाविद्यालय की बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा “काजल” ने “कांस्य पदक” हासिल किया। यह प्रतियोगिता दिनांक 11.11.2024 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में आयोजित की गई।

आज दिनांक 12.11.2024 को हुई प्रतियोगिताओं में पुरुष वर्ग के भाला फेक प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय मंगलौर, हरिद्वार के बी.ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्र “आस मोहम्मद” ने “कांस्य पदक” हासिल किया। यह महाविद्यालय के लिए गौरान्वित क्षण रहे। महाविद्यालय के खिलाड़ियों की इस जीत पर संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने क्रीड़ा प्रभारी, विजेताओं एवं समस्त प्रतिभागियों को बधाई प्रेषित की।

महाविद्यालय की प्राचार्या ने कहा, क्रीड़ा प्रभारी डॉ० राम भरोसे के अथक प्रयासों का यह परिणाम है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में हमारे महाविद्यालय के खिलाड़ी राज्य स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभा प्रतिभाग कर विजय हासिल करेंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ○ तीर्थ प्रकाश ने भी क्रीड़ा प्रभारी एवं समस्त विजेताओं को इस विजय पर ढेर सारी बधाई दी और प्रतिभागियों को भविष्य में प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु महाविद्यालय कीड़ा प्रभारी के साथ सहयोगी के रूप में कार्यालय अध्यक्ष श्रीमती गीता जोशी ने भी अपनी मेहती भूमिका निभाई। इसके लिए क्रीड़ा प्रभारी डॉ० राम भरोसे ने गीता जोशी जी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की किसी भी गतिविधि को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के समस्त परिवार की भूमिका अनिवार्य रहती है। इस अवसर पर गीता जोशी ने महाविद्यालय के समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

महाविद्यालय की टीम के टीम कमांडर अमित कुमार ने इस जीत के अवसर पर उन्होंने सबसे पहले अपने क्रीड़ा प्रभारी डॉ○ राम भरोसे सर का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इतने कम समय में क्रीड़ा प्रभारी ने हमारे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को इस अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं हेतु तैयारी कराई।


श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ○ हेमंत बिष्ट ने विजेताओं का उत्साहवर्धन किया और सभी प्रतिभागियों को भविष्य में अच्छे प्रदर्शन हेतु आशीर्वाद दिया, उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि, खेल न सिर्फ हमारे जीवन में अनुशासन लाते हैं बल्कि हमें जीवन जीने का बेहतर तरीका भी सिखाते हैं, आज के दौर में खेल एक रोजगार का माध्यम भी बन रहा है भविष्य में हम अपने को सदैव कैसे स्वस्थ रख सकते हैं ये भी हमें खेल सिखाते हैं। इन अन्तर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं के आयोजन सचिव डॉ○ पुष्कर गोंड ने भी समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

टीम के अन्य खिलाड़ियों उवैस, अमित कुमार, समरेज हैदर, आस मोहम्मद, उज्जवल कुमार, अजीत, रोहित कुमार, शीतल, शमा परवीन, काजल, साजिया, प्राची, जेसमी ने भी क्रीड़ा प्रभारी का आभार व्यक्त किया और अगले साल की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग कर खूब सारे मैडल लाने का भी ख़ुद से वादा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *