शिवालिक नगर में प्रोपर्टी कारोबारी गुलबीर सिंह चौधरी के घर पर 26 अगस्त की सुबह दिनदहाडे हथियारबंद तीन बदमाशों द्वारा की गई लूट के मामले में रानीपुर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से पुलिस टीम ने तीन तमंचे, जिंदा कारतूस, एक चाकू, जेवरात, लाखों की नगदी, दो बाइक बरमाद की है। जबकि एक बदमाश अभी भी फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। लूट का मास्टरमांइड प्रोपर्टी डीलर का परिचित प्रोपर्टी कारोबारी निकला। लूट की घटना का खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र सिह डोबाल ने आज एसपी सिटी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र स्थित शिवालिकनगर निवासी प्रोपर्टी डीलर गुलबीर सिंह चौधरी के घर पर तीन हथियारबंदबदमाशों ने उसकी बेटी मोना को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर लाखों के जेवरात, नगदी लेकर फरार हो गये थे।
पुलिस टीमो के अथक प्रयासो के उपरान्त आज दिनांक 31.08.2025 की प्रातः मुखबिर की सूचना पर सुमननगर रोड नं0 3 स्थित एक झोपडी से घटना के मास्टरमाइंड आरोपी अजीत पुत्र भंवर सिंह निवासी टिहरी विस्थापित गली न0 4 नये पुल के पास कोतवाली रानीपुर हरिद्वार को धर दबोचकर आरोपी के कब्जे से एक पीली धातु की चैन व एक अवैध चाकू की बरामदगी की गयी।
पूछताछ पर मास्टरमाइंड आरोपी अजीत ने बताया वह प्रापर्टी खरीदने व बेचने का काम करता है। सुमन नगर में मैने इस जमीन पर प्लाँटिग की हुई है, तथा उसी प्लाँट पर एक झोपडी बना रखी है मै कभी-2 वही रुक जाता हूँ। मेरे ऊपर काफी कर्जा है, बेटी की शादी भी तय हो गई थी । पैसे की काफी तंगी थी।
शिवालिक नगर निवासी गुलवीर चौधरी को मै पिछले 04 वर्षो से जानता हुँ। वह भी प्रोपर्टी का काम करता है और बी0एच0ई0एल0 से रिटायर्ड है, मैने 04 साल पहले उनसे एक प्रोपर्टी 67 लाख रुपये में ली थी जिसका एग्रीमेन्ट हुआ था, और मैने 10 लाख बयाना दिया था। जिसमे तय हुआ था कि 04 से 06 महिने मे मुझे जमीन के पूरे पैसे गुलवीर चौधरी को लोटाने थे।
परन्तु मै समय पर प्रोपर्टी विकवा नही पाया था तो गुलवीर चौधरी ने मुझसे जमीन वापस ले ली थी, और मेरे 10 लाख वापस नही किये थे, मैने कई बार गुलवीर चौधरी से पैसे मांगे थे पर उन्होने पैसे वापस नही किये थे । मै इसी बात से काफी नाराज था।
मेरी जान पहचान सोमपाल उर्फ छोटु पुत्र जसवीर सिंह निवासी साल्हारबेडी थाना तितावी, जिला मुजफ्फर नगर से पिछले 18-19 सालो से है, वह लूट व मर्डर के मामलो मे कई बार जेल जा चुका है, वह मेरे पूरे परिवार को जानता है और मेरे घर पर आते – जाते रहता था।
उसको भी अपने उपर लगे केसो को लडने के लिए पैसो की जरुरत थी, तथा मै भी कर्जे मे दबा था, तो मैने सोमपाल के साथ गुलवीर चौधरी को लूटने की योजना बनाई सोमपाल उर्फ छोटू ने अपनी पहचान के अर्पित, विवेक व नरेश को पैसे का लालच देकर अपने साथ तैयार कर लिया, मैने सोमपाल उर्फ छोटू को बताया था कि गुलवीर चौधरी एक बडा प्रोपर्टी डीलर है तथा उसके पास काफी मात्रा मे घर मे नकद पैसा व गहने रहते है ।
इस पैसा व गहने को लूट लिया जाय तो हमारा कर्जा दूर हो जायेगा, तथा आगे भी जिन्दगी एसो- आराम मे कटेगी। उसके बाद ये लोग घटना से लगभग 20 दिन पहले मेरे पास सुमन नगर आये थे, तो मैने सोमपाल तथा उसके साथियो को गुलवीर चौधरी का घर दिखाया था, उसके बाद घटना से एक दिन पहले दिनाँक 25.08.25 को ये लोग (सोमपाल उर्फ छोटू, नरेश, अर्पित व विवेक ) मेरे पास सुमन नगर प्लाँट पर पर आये थे , जहाँ हम सभी ने वहाँ पर गुलवीर चौधरी के घर पर लूट करने की योजना बनाई थी।
योजना के तहत मैने उनको पहले ही गुलवीर चौधरी का घर दिखा दिया था , तथा उनमे तीन व्यक्तियो , सोमपाल उर्फ छोटू , अर्पित व नरेश को मोटर साईकिल पर जाना था तथा एक व्यक्ति घर के सामने पार्क पर रहकर , निगाह रखना था, जिस काम के लिए विवेक को लगाया गया था मुझ पर शक न करे , इललिये मै अपने घर पर आ गया थ।
लूट में जो ज्वैलरी मिली थी उसमे से एक चेन व अगूठी सोमपाल ने मुझे दी थी, और आज सोमपाल का मुझे फोन आया कि वह मुझे लूट मे मिले माल को बेचने पर मिली रकम से मेरा हिस्सा देने मेरी झोपडी सुमननगर हरिद्वार में आ रहे है।
मास्टर माइंड आरोपी की घटना कारित करने वाले बदमाशो के हरिद्वार आने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीमो द्वारा आज दिनांक 31.08.2025 को आरोपी अजीत की सुमननगर गली नं0 3 के पास स्थित झोपडी के पास से एक पल्सर मो0सा0 पर तीन व्यक्तियो सोमपाल उर्फ छोटू पुत्र जसवीर सिंह नि0 ग्राम साल्हाखेडी थाना तितावी जिला मु0नगर उ0प्र0, नरेश पुत्र बीर सिंह नि0 ग्राम सिकन्दरपुर ककौडी थाना बाबूगढ जिला हापुड उ0प्र0 व विवेक पुत्र मनोज कुमार नि0 ग्राम नागल थाना बडौत जिला बागपत उ0प्र0 को धर दबोचकर अभि0गण के कब्जे से कुल 03 लाख रूपये नगदी, 02 तमंचे 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर मय 06 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद घटना में प्रयुक्त मो0सा0 पल्सर बिना नम्बर प्लेट व घटना में माल ले जाने हेतु प्रयोग किये गये एक पिट्टू बैग की बरामदगी की गयी।
तथा अभियुक्त अजीत सिंह की निशांदेही पर उसके टिहरी विस्थापित कालोनी गली नं0 4 से एक अदद अंगूठी की बरामदगी की गयी ।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
