शिवडेल स्कूल बीएचईएल हरिद्वार में जुटेंगे देशभर के स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार

Spread the love

हरिद्वार। गुवाहाटी असम में सम्पन्न हुई स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्रान्ति दिवस पर संगठन के महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने हरिद्वार में 14-15 सितंबर को शिवडेल स्कूल बीएचईएल रानी हरिद्वार में स्वामी शरद पुरी जी के सान्निध्य में दो दिवसीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में केन्द्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। यह सम्मेलन दो दिवसीय होगा, जिसमें प्रथम दिन 14 सितम्बर को विभिन्न प्रान्तों के प्रतिनिधियों द्वारा अमर शहीद जगदीश वत्स पार्क जटवाड़ा पुल ज्वालापुर से रानीपुर मोड़ होते हुए कार्यक्रम स्थल शिवडेल स्कूल बीएचईएल रानीपुर तक सद्भावना यात्रा निकाली जाएगी।

दूसरे दिन 15 सितम्बर को प्रातःकाल 9 बजे से 11 बजे तक स्वतंत्रता सेनानी/शहीद परिवारों का आत्ममंथन सत्र होगा तथा दोपहर 1 बजे से मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ , महाराष्ट्र, असम, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, बिहार तथा त्रिपुरा से सर्वश्री रमेश कुमार मिश्र, राजेश सिंह, महन्थ प्रजापति, सुरेश चंद्र बबेले, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, नवीन शरण निश्चल, सुरेश सुयाल, एम. फारुकी, कपूर सिंह दलाल, एम.सन्मुग सुन्दरम, अजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, दिवाकांत झा, अशोक कुमार रायचा, महेश वर्मा, सुंदर विमल नाथन, गांधीयवादी सेलवराज, अप्पाराव नवले, शिवयोगैया दावणगेरे, संजीव कुमार विश्वाल, सूर्यमणि विश्वाल, असम के श्री विजेंद्र मोहन शर्मा, कमल चंद्र तथा श्रीमती दीपा दास, पंपी शाह तथा ब्रिटनी सुर सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

क्रांति दिवस पर घोषित कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा असम के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी द्वय श्री भोलानाथ नातिया, श्री पुनर सभा दत्त तथा जतिन भगोरिया के साथ हिमाचल की वीरांगना श्रीमती प्रेम देवी के साथ ही असम के प्रत्येक जिले के स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी सम्मिलित रहे।

सभी ने तिरंगे पट्टे को हाथ में लेकर संकल्प लिया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों का भारत बनाएंगे संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। क्रान्ति दिवस पर काकोरी काण्ड के अमर शहीदों को नमन करके श्रद्धांजलि समर्पित की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *