व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह सम्पन्न

Spread the love

पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल। आज दिनांक 7 मार्च 2025 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में नवसृजित महाविद्यालय के द्वितीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का सम्मापन किया गया।

प्राचार्य ने सभी विजयी छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार वितरित करते हुए कहा कि खेल -कूद हार जीत का परिणाम नही है बल्कि खेल समर्पण और मेहनत है सुनहरे भविष्य का। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया तथा उन्हें प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

गोला फेंक में बालिका वर्ग में तनुजा, कीर्ति, आरती, एवं सोनम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना स्थान प्राप्त किया जबकि बालक वर्ग में नितिन पंवार, आशीष सिंह, शुभम रतूड़ी एवं कुलदीप क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना स्थान प्राप्त किया।

सतरंज में बालिका वर्ग में तनीषा एवं अंजली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि बालक वर्ग में रोहित असवाल, मोहित सिंह, सूरज सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बैटमेंटन में बालिका वर्ग में ईशा नेगी, अंबिका, आरती ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि बालक वर्ग में प्रशांत, सूरज, शुभम रतूड़ी, रोहित असवाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना स्थान प्राप्त किया।

कैरम में बालिका वर्ग में तनीषा, चांदनी, ईशा नेगी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि बालक वर्ग में अभिषेक भट्ट, शुभम रतूड़ी, मोहित सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में कीर्ति, चांदनी, प्रीति, मोनिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना स्थान प्राप्त किया जबकि बालक वर्ग में प्रशांत, कुलदीप, ललित रौथान, आशीष सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय के सम्मानित प्राध्यापक डॉ. दिनेश रावत, डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा एवं डॉ. आलोक कंडारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विजयी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सयोजक डॉ. सतवीर ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रकाश फोंदणी ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापको में डॉ. कल्पना रावत, डॉ. खिलाप सिंह , डॉ. उर्वशी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में सतीश सिंह, अनूप बिष्ट, राहुल रावत एवं पल्लभ नैथानी ने कार्यक्रम को आयोजित करने में विशेष सहयोग दिया।

इस वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव के सुअवसर पर सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *